Type Here to Get Search Results !

 

प्रभात लाइव न्यूज़ में आप सभी का स्वागत हैं खबर व विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें आगे दी गयी लिंक पर क्लिक करें | Contact Us (prabhatlivenews.blogspot.com)  9839412404








सादुल्लाहनगर क्षेत्र में विभिन्न ग्रामपंचायतों हो रहें विद्युत मरम्मत कार्य मानक विहिन होने से उपभोक्ता निराश*

*सादुल्लाहनगर क्षेत्र में विभिन्न ग्रामपंचायतों हो रहें विद्युत मरम्मत कार्य मानक विहिन होने से उपभोक्ता निराश*


 
 बलरामपुर के
सादुल्लाह नगर‌‌‌/बलरामपुर
विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु मरम्मत कार्य चल रहा है 
मरम्मत शुरू होने पर विद्युत उपभोक्ताओं में अपार हर्ष व्याप्त था कि तार खंभे बदल जाने पर निर्बाध रूप से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति हो सकेगी। विद्युत मरम्मत कार्य में मानक  की अनदेखी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने सुचारू विद्युत आपूर्ति पर संदेह व्यक्त किया है अश्विनी, प्रमोद, राधेश्याम, रवि ,पंकज आदि ने आरोप लगाया कि अचलपुर चौधरी से सादुल्ला नगर को जाने वाली हाईटेंशन 11000 लाइन पर हाल ही में लगाये गये खंभे  सरकारी मानक के विपरीत लगाए गए है जिसे लगने में गिट्टी ,मोरंग, सीमेंट आदि का बिलकुल प्रयोग नही किया गया है केवल मिट्टी में खड़े कर दिए गए है। जो आने वाले बरसात में ढह जाएंगे और एकबार फिर से सादुल्ला नगर बिना बिजली के अंधेरे में रहने पर मजबूर हो जयेगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिना ग्राउटिंग के खंभे लगाए गए हैं इतना ही नहीं अर्थिंग राड भी हाईटेंशन लाइन के खंभे में नहीं लगाया गया है।इसी तरह सलेमपुर,भेलया मदनपुर सहित तमाम ग्राम पंचायतों में विद्युत वितरण को सुचारू संचालन के लिए मरम्मत का काम चल रहा है मनीष सिंह,नंदन सिंह, रामसिंह वर्मा, विक्की सिंह आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जहां ग्राउटिंग की गई है एक दो फिट ही की गई है जबकि मानक के अनुसार खंभे की ग्राउटिंग पांच फिट होनी थी ग्रामीणों का कहना है कि मानक के अनुसार न ग्राउटिंग हो रही है न ही अर्थिंग राड लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने विकास खंड रेहरा बाजार में चल रहे विद्युत मरम्मत कार्य के गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है।
इस संबंध में जे ई अचलपुर चौधरी बृजनंदन यादव ने बताया कि उक्त मरम्मत कार्य एन सी सी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है मरम्मत कार्य के गुणवत्ता की जांच कर मानक विहीन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.