Type Here to Get Search Results !

 

प्रभात लाइव न्यूज़ में आप सभी का स्वागत हैं खबर व विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें आगे दी गयी लिंक पर क्लिक करें | Contact Us (prabhatlivenews.blogspot.com)  9839412404








गन्ना विकास निरीक्षक ने बताया की किसान न हो परेशान शत प्रतिशत गन्ना खरीदने के बाद ही चीनी मिल होंगी बंद


गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास परिषद मैजापुर ने अवगत कराया कि किसानों के पास उपलब्ध पेराई योग्य गन्ने की आपूर्ति होने के उपरान्त ही चीनी मिल बन्द होगी, आवश्यकता पड़ने पर चीनी मिल को माह अप्रैल तक संचालित करायी जायेगी । जिन किसानों के पास अभी गन्ना खड़ा है, उनके खड़े गन्ने का संयुक्त रूप से सर्वे कराकर फीडिंग कराई जा रही है, यदि किसी किसान का खतौनी, बैंक खाता, मोबाईल नं0 , आधार नं0 फीड़ नहीं है, उनका सुधार नियमानुसार किया जा रहा है। 
किसान भाईयों से अनुरोध है कि अच्छी वर्षा होने से सभी खेतों की सिंचाई हो गयी है, ऐसे में अच्छी फसल के लिए 10 किलो यूरिया प्रति बीघा गन्ने की लाइनों में डाल दें , इस समय गन्ने की बुवाई का समय चल रहा है, समिति में 50प्रतिशत छूट पर कीटनाशक दवायें उपलब्ध है, जिनको किसान भाई छूट पर प्राप्त कर लाभान्वित हो । 

अफसार अंसारी
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक 
गन्ना विकास परिषद, 
मैजापुर ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.