Type Here to Get Search Results !

 

प्रभात लाइव न्यूज़ में आप सभी का स्वागत हैं खबर व विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें आगे दी गयी लिंक पर क्लिक करें | Contact Us (prabhatlivenews.blogspot.com)  9839412404








गैण्डास बुजुर्ग विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बढ़या भैसाही में मासिक संकुल बैठक एआरपी सीता राम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया*

*गैण्डास बुजुर्ग विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बढ़या भैसाही में मासिक संकुल बैठक एआरपी सीता राम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया*



 हरीश कुमार गुप्ता,बी पी गुप्ता पिंटू की रिपोर्ट                      



गैड़ास बुजुर्ग विकास खंड के पुरैना बुलंद न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बढ़या भैसाही में मंगलवार को मासिक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एआरपी सीता राम ने किया।  
पांच पॉइंट टूल किट का उपयोग, समस्त शिक्षको द्वार निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से सभी बच्चो का माह में दो बार आँकलन, निपुण संवाद के उपयोग के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाना, शिक्ष‌को की दीक्षा, यू-ट्युब के माध्यम से साझा किये जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण विडियो अवलोकन एवं प्रशिक्षण) स्थिति की समीक्षा, बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि हेतु डोर टू डोर अभिभावक सम्पर्क  कैम्पेन,एमपीएन योजना के अन्र्तगत सुरूच पूर्व, पौष्टिक भोजन वितरण की समीक्षा, विद्यालय कायाकल्प के अन्र्तगत 19 पैरामीटर के सम्बन्ध में अघतन स्थिति, महानिदेशक द्वारा प्रेषित एजेंडा सहित अन्य आवश्यक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा विस्तार से चर्चा किया गया। संकुल 
शिक्षक गंगा राम,मोहम्मद फिरोज, मनोज कुमार, पल्लवी, मोहम्मद हारुन, शिव कुमार,जगमोहन, भुवनेश प्रताप सिहं, इंन्द्रा यादव, प्रेम चंद शर्मा आदि मौजूद रहेगैड़ास बुजुर्ग विकास खंड के पुरैना बुलंद न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बढ़या भैसाही में मंगलवार को मासिक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एआरपी सीता राम ने किया।  
पांच पॉइंट टूल किट का उपयोग, समस्त शिक्षको द्वार निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से सभी बच्चो का माह में दो बार आँकलन, निपुण संवाद के उपयोग के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाना, शिक्ष‌को की दीक्षा, यू-ट्युब के माध्यम से साझा किये जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण विडियो अवलोकन एवं प्रशिक्षण) स्थिति की समीक्षा, बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि हेतु डोर टू डोर अभिभावक सम्पर्क  कैम्पेन,एमपीएन योजना के अन्र्तगत सुरूच पूर्व, पौष्टिक भोजन वितरण की समीक्षा, विद्यालय कायाकल्प के अन्र्तगत 19 पैरामीटर के सम्बन्ध में अघतन स्थिति, महानिदेशक द्वारा प्रेषित एजेंडा सहित अन्य आवश्यक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा विस्तार से चर्चा किया गया। संकुल 
शिक्षक गंगा राम,मोहम्मद फिरोज, मनोज कुमार, पल्लवी, मोहम्मद हारुन, शिव कुमार,जगमोहन, भुवनेश प्रताप सिहं, इंन्द्रा यादव, प्रेम चंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.